Jaisalmer : तार चोरों का 100 किमी तक सिक्योरिटी गार्ड ने किया पीछा, देखिए फिर क्या हुआ?

Wire Worth 4 Lakhs Stolen From Wind Mill Chased thieves 100 km
Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : जैसलमेर के कोटडी गांव में 1 दिसंबर की रात पवन चक्की से चोरों ने तार चुरा लिए. जिसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि चोरों को वहां से भागना पड़ गया. दरअसल, 3-4 चोर पिकअप गाड़ी लेकर आए और वायर काटकर ले जाने लगे. लेकिन अलार्म सिस्टम के जरिए इसका पता मुंबई ऑफिस को लग गया जिन्होंने सिक्योरिटी एजेंसी को अलर्ट कर दिया.

जैसे ही चोर तार लेकर वहां से जा रहे थे. उसी समय वहां सिक्योरिटी गार्ड का काम कर रहे लोगों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. उन्होंने चोरों का करीब 100 किमी तक पीछा किया और पीछा करते-करते जैसलमेर पहुंच गए. जैसे ही चोरों को पता लगा कि सिक्योरिटी गार्ड उनका पीछा कर रहे हैं तो वे शहर की कच्ची बस्ती में एक कबाड़ी के यहां चोरी का सामान डालकर फरार हो गए.

पुलिस और कंपनी के लोग मौके पर पहुंचे

सुरक्षा गार्डों ने कबाड़ी के यहां दबिश देकर पुलिस और कंपनी के लोगों को मौके पर बुलाया. इसके बाद पुलिस ने माल को बरामद करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है. चोरी हुए तारों की कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई जा रही है. ये सब घटना कैसे हुई , इसके लिए द बवाल ने सिक्योरिटी गार्ड मनोहर सिंह से बात की. वीडियो में देखिए उन्होंने क्या कुछ बताया?

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स