IITian Baba : आईआईटी वाले बाबा का नाम तो आपने भी सुना होगा. लेकिन आप ये देख कर हैरान होंगे कि मीडिया से बातचीत करते हुए ये बाबा अचानक क्यों रोने लगे. जो बाबा दुनिया को मोह माया छोड़ने के लिए रोज टीवी पर ज्ञान दे रहा था आज वही अपने परिजनों के बारे में बात करते हुए फफक-फफक कर रोने लगा तो लोग यह देखकर हैरान रह गए.
दरअसल आपको बता दें, महाकुम्भ मेले में चर्चा का विशेष बने हुए IIT वाले बाबा अभयसिंह हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं और उन्होंने IIT बॉम्बे से पढ़ाई की है. लेकिन वह महाकुंभ में मिले IIT बाबा के टैग से परेशान हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे ये पॉपुलैरिटी नहीं चाहिए. मेरे कैरेक्टर को गाली दी जा रही है. यही सब छोड़कर मैं घर से आया था, अब उसी से जोड़ दिया गया है.
मीडिया से बातचीत में रो पड़े बाबा
मीडिया से बातचीत के दौरान अभय सिंह ने कहा कि मैंने कभी किसी को नहीं कहा कि मैं IIT से हूं. मेरी दीदी जरूर कहती थी. इस दौरान IIT वाले बाबा अपनी बहन और दोस्तों को याद करके रोने लगा. अभय सिंह ने कहा कि मुझे कितनी भी गालियां दो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन जब कोई मेरे मकसद को लेकर सवाल उठाता है तो तकलीफ होती है. मैं कुछ भी नहीं हूं. मैं तो सिर्फ अपनी जिंदगी जीना चाहता हूं. इस दौरान बहन और दोस्तों की बात करते हुए अभय सिंह फफक-फफक कर रोने लगे.
अभय ने कहा कि बहन प्रेग्नेंट थी. उसे बहुत ही तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इसी दौरान मां के साथ पिता के व्यवहार पर अपना दर्द बयां किया. अभय ने कहा कि जब मुझे कोई नहीं जानता था, तब भी मैं ऐसे ही रोता था.



