Weather : 10 जनवरी से राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके चलते जैसलमेर जिले में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि मौसम विभाग ने आगामी 4 दिनों तक जिले में मौसम के साफ रहने का अनुमान जताया है.
रविवार को जैसलमेर का अधिकतम तापमान 22 डिग्री व न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने 10-12 जनवरी को बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया है कि जैसलमेर में आगामी 4 दिनों तक मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग का ये भी कहना है कि 10-12 जनवरी के दौरान एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके चलते बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में बारिश हो सकती है.
