Jaisalmer : जैसलमेर में भारी बारिश की चेतावनी के बावजूद आसमान से राहत की बूंदें बेहद सीमित रहीं. बीते दो दिनों से जिले में तेज बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन उम्मीद के विपरीत ज्यादातर क्षेत्रों में सिर्फ हल्की फुहारें ही देखने को मिलीं. अब मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए राहत भरी खबर दी है. जिले में अगले चार दिनों तक मौसम शुष्क और साफ बना रहेगा.
कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल गालव ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बुधवार से बारिश की गतिविधियों में तेजी से गिरावट आएगी. जैसलमेर सहित पश्चिमी राजस्थान में फिलहाल किसी भी तरह की बारिश की चेतावनी नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है, जिससे दिन और रात की गर्मी फिर से महसूस की जाएगी. हालांकि तापमान सामान्य के आसपास ही बना रहेगा.
भारी बारिश की चेतावनी, लेकिन धरातल पर हल्की बूंदाबांदी
मंगलवार को जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था, जिसके चलते प्रशासन सतर्क हो गया था और जिला कलेक्टर प्रतापसिंह ने एहतियात के तौर पर स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी थीं. हालांकि शहरवासियों को अपेक्षित बारिश का इंतजार ही रह गया. केवल सुबह के समय हल्की बारिश हुई, जबकि सोमवार की रात बूंदाबांदी से ही संतोष करना पड़ा. इस कारण लोगों को भारी बारिश की उम्मीद में निराशा झेलनी पड़ी.
24 घंटे में शहर में सबसे अधिक बारिश, गांवों में मामूली दर्ज
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे यानी सोमवार शाम 5 बजे से मंगलवार शाम 5 बजे तक जैसलमेर शहर में 12.9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो जिले में सबसे अधिक रही। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में बारिश का आंकड़ा इस प्रकार रहा:
मोहनगढ़: 7 मिमी
फलसूंड: 6 मिमी
सम और देवीकोट: 4-4 मिमी
झिनझिनयाली: 2 मिमी
फतेहगढ़, खुईयाला, भणियाणा और रामगढ़: 1-1 मिमी
जैसलमेर में मौसम एक बार फिर गर्म और शुष्क होता नजर आ रहा है. आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी का असर महसूस हो सकता है, लेकिन अच्छी बात यह है कि फिलहाल मौसम में कोई बड़ी गड़बड़ी या भारी वर्षा की संभावना नहीं है. किसानों और आमजन को फिलहाल मौसम की स्थिरता का लाभ मिलेगा, हालांकि बारिश की राह देख रहे लोगों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.
