जैसलमेर (Jaisalmer News) में मोहनगढ़ क्षेत्र के देऊंगा गांव के लोग लो वोल्टेज से परेशान हैं जिससे वहां ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा है. इसे लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों और किसानों ने देऊंगा जीएसएस का घेराव कर प्रशासन को चेतावनी दे डाली.
देऊंगा क्षेत्र के ग्रामीणों और किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, तब तक जीएसएस बंद रहेगा. जब लो वोल्टेज की समस्या खत्म होगी तभी जीएसएस में काम शुरू हो पाएगा.
जेसुराणा गांव के किसानों की बिजली काटने की मांग
देऊंगा गांव के किसानों ने चांदन क्षेत्र के जेसुराणा गांव के किसानों को मोहनगढ़ जीएसएस से बिजली देने को लेकर भी आक्रोश व्यक्त किया. किसानों ने जेसुराणा गांव की बिजली काटने की भी प्रशासन से मांग कि ताकि उनके यहां लो वोल्टेज की समस्या खत्म हो.
