Jaisalmer : डॉक्टर्स ने ऑपरेशन करके गाय के पेट से निकाली 26 KG पॉलिथीन, कीलें व सिक्के देखकर चौंके लोग

Picture of thebawal

thebawal

जैसलमेर के पशु चिकित्सालय में डॉक्टर्स की टीम ने ऑपरेशन करके एक गाय के पेट से 26 किलो पॉलिथीन निकाली. ऑपरेशन के दौरान गाय के पेट से नुकीली कीलें, सिक्के और कपड़े आदि भी निकले, जिन्हें देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि खाने को प्लास्टिक के साथ फेंकना पशुओं के लिए कितना खतरनाक हो सकता है.

पशु चिकित्सक डॉक्टर वासुदेव गर्ग ने बताया कि स्थानीय पशुपालक लखन सिंह ने बताया कि उसकी गाय चारा आदि नहीं खा रही है और काफी पीड़ा में है. डॉक्टरों की टीम द्वारा पूरी जांच करने के बाद पाया गया कि गाय के पेट में बहुत सारी अखाद्य वस्तुएं जैसे प्लास्टिक, कपड़ा, जूते, चमड़े के टुकड़े व लोहे की कीलें होने की संभावना है. इसे निकालने के लिए करीब एक घंटे ऑपरेशन चला. ऑपरेशन के बाद गाय को काफी राहत मिली और उसने चारा खाया. 

ट्रेनी डॉक्टर भी रहे मौजूद

डॉ वासुदेव गर्ग ने बताया कि शासन सचिव पशुपालन विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशों की पालना में नवनियुक्त पशु चिकित्सा अधिकारियों के लिए हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के तहत शहर में स्थित बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है. इसी प्रशिक्षण के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारियों को विभिन्न प्रकार के शल्य चिकित्सा कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स