Jaisalmer : जैसलमेर की सदर थाना पुलिस ने ट्रांसफॉर्मर से ऑयल चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया युवक 19 साल का विक्रम है. पुलिस ने उसके साथ चोरी किया गया ऑयल भी बरामद कर लिया है. विक्रम को अरेस्ट करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
सदर थाना प्रभारी बगडू राम ने बताया कि 2 अगस्त को सदर थाने में जावंध जीएसएस में लगे ट्रांसफॉर्मर से ऑयल चोरी का मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद गांव के ही विक्रम नामक युवक को अरेस्ट किया गया है.
मोबाइल लोकेशन से चढ़ा पुलिस के हत्थे
ट्रांसफॉर्मर से ऑयल चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया था. थाना प्रभारी बगड़ूराम के नेतृत्व में टीम ने चोरी के दौरान मौके पर चल रहे मोबाइल फोन को टावर के आधार पर ट्रेस करने का प्रयास किया. तकनीकी सबूतों के आधार पर विक्रम का फोन चालू पाया गया. जावंध गांव से विक्रम को पकड़ कर पूछताछ की गई तो उसने चोरी का जुर्म कबूल कर लिया.
 
				 
								 
															


