जैसलमेर : जब्त बाइक छोड़ने के लिए SI और हेड कांस्टेबल मांग रहे थे रिश्वत, दलाल के साथ चढ़े ACB के हत्थे

Picture of thebawal

thebawal

जैसलमेर में एसीबी (ACB Action) की टीम ने मंगलवार रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने रामगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर रामलाल जाट, हैड कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण व दलाल अजयपालसिंह को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ये सभी जब्त बाइक को छोड़ने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने एसीबी को शिकायत दी थी. परिवादी ने एसीबी को बताया था कि उनके खिलाफ पूर्व में दर्ज आबकारी अधिनियम के मुकदमों में मदद करने, जब्त मोटरसाइकिल को छोड़ने तथा किराणे की दुकान पर बार-बार तलाशी नहीं लेने की एवज में पुलिस के अधिकारी दलाल के जरिए उससे रिश्वत मांग कर परेशान कर रहे हैं. 

एसीबी जयपुर द्वितीय के उपमहानिरीक्षक राहुल कोटोकी के सुपरविजन में जैसलमेर की एसीबी टीम के एएसपी नरपतचंद के नेतृत्व में टीम ने पहले शिकायत का सत्यापन किया. इसके बाद मंगलवार रात को कार्रवाई करते हुए रामगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर रामलाल जाट, हैड कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण व दलाल अजयपालसिंह को परिवादी से 6 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

4 हजार फोन पे पर लिए

जब एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया उस समय भी आरोपी हैड कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण ने परिवादी से 4 हजार रुपए दलाल अजयपालसिंह को फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर करवाए थे. अब पकड़े गए आरोपियों से अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में कड़ी पूछताछ की जा रही है. एसीबी ने इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स