Barmer : शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) ने रविवार को बाड़मेर के कई जीएसएस का दौरा किया. इस दौरान उन्हें जहां भी अव्यवस्थाएं दिखीं वह अधिकारियों पर बिफर पड़े. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह जेईएन को फटकारते हुए नजर आ रहे हैं. मामला बाड़मेर जिले के गडरा रोड सर्किल के बालेबा के ग्रिड सब स्टेशन (जीएसएस) का है.
बिजली की समस्या को लेकर रविंद्र सिंह भाटी ने जेईएन रामकेश मीणा से कहा, “तुझे सरकार किस बात का पैसा देती है. लोग तुझे बुलाते हैं, तू फोन नहीं उठाता, आता नहीं.” जेईएन ने सफाई दी कि मैं रोज आता हूं. इस पर भाटी ने उसे फटकारते हुए कहा कि “चुप कर, तुझे आना भी पड़ेगा और फोन भी उठाना पड़ेगा.”
जेईएन ने करवाया मामला दर्ज
जेईएन रामकेश मीणा ने कुछ लोगों पर एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करवाया है. उनका आरोप है कि विधायक रविंद्र सिंह भाटी के जाने के बाद आसाडी गांव के लोगों ने उसके साथ बदसलूकी और धक्का मुक्की की जिसमें वह घायल हो गए.
