Seema Haidar : पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सीमा हैदर को भी पाकिस्तान जाना होगा? दरअसल, पाकिस्तान से भारत आई सीमा ने सचिन मीणा से प्रेम विवाह किया, लेकिन उनकी यह यात्रा कानूनी और राजनीतिक दृष्टिकोण से जटिल हो गई है.
भारत सरकार ने साफ किया है कि पाकिस्तान नागरिकों को जारी डिप्लोमैटिक वीजा और लॉन्ग टर्म वीजा अब भी वैध रहेंगे. डिप्लोमैटिक वीजा जहां राजनयिकों को जारी किया जाता है. वहीं लॉन्ग टर्म वीजा ऐसे लोगों को किया जाता है, जो पाकिस्तान के अल्पसंख्यक यानी हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी या ईसाई समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. इसके अलावा पाकिस्तानी महिला, जिसने किसी भारतीय से शादी की है और भारत में ही रह रही है.
सरकार ने उन पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए हैं जो वैध रूप से भारत में रह रहे थे. जबकि सीमा हैदर बिना वीजा के अवैध रूप से भारत आई थीं. इसलिए यह आदेश उस पर सीधे तौर पर लागू नहीं होता. दूसरी बात, सीमा अब एक भारतीय नागरिक की पत्नी है और उनके बच्चे का जन्म भारत में हुआ है. ऐसे में उन्हें इस बात का फायदा मिल सकता है. सीमा की नागरिकता और भारत में उसके अवैध प्रवेश से जुड़ा मामला अदालत में लंबित है.
