Jaisalmer : जैसलमेर के बइया गांव में अडानी सोलर कंपनी द्वारा सोलर प्रोजेक्ट का काम शुरू करवाने पर ग्रामीण विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने भी ओरण बचाने को लेकर विरोध किया था. उन्होंने ओरण बचाओ के नाम से एक दिन का धरना भी गांव में दिया था. इसके बाद कंपनी का काम बंद हो गया. लेकिन अब बइया गांव के सरपंच पदम सिंह ने अडानी कंपनी के काम को सही ठहराया है.
सरपंच पदम सिंह ने बताया कि जिस जमीन पर कंपनी ने काम शुरू किया था वो जमीन उनके पिता खेतसिह के नाम से है, जिसका खसरा न. 550 व 551 रकबा 45.5 बीघा, ग्राम गाले की बस्ती, तहसील फतेहगढ़, जिला जैसलमेर में है. इसमें किसी प्रकार का ओरण या गोचर नहीं है. अगर ओरण या गोचर होता तो हम खुद उसका विरोध करते जबकि वो जमीन निजी है. हम चाहते हैं कि वहां काम हो और गांव में विकास व रोजगार आए.
बाहरी लोगों पर काम नहीं करने देने का लगाया आरोप
सरपंच के पिता खेत सिंह ने बताया कि कुछ बाहरी लोगों व असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह की गतिविधियों से कम्पनी पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है. ऐसे लोग अपना निजी हित साधना चाहते है. इसका हम विरोध करते हैं और इस सोलर पावर प्रोजेक्ट के साथ जुड़ कर गांव, राज्य व देश के विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं.
सरपंच ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जैसलमेर के फतेहगढ़ इलाके के झिनझिनयाली थाना इलाके के बइया गांव के सरपंच पदम सिंह ने अपने पिता और ग्रामीणों के साथ मिलकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इसमें बइया गांव में अदानी सोलर कंपनी द्वारा करवाए जा रहे काम को सही बताते हुए उसे जल्द शुरू करवाने की मांग की.
