ACB Action : PHED इंजीनियर बना अरबपति! मिला माइनिंग का बड़ा कारोबार और 22 बैंक खाते

Picture of thebawal

thebawal

ACB Action : राजस्थान में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं. इसका ताजा और चौंकाने वाला सबूत है PHED का एक इंजीनियर, जिसने अपने सरकारी पद का ऐसा दुरुपयोग किया कि आज वो करोड़ों की संपत्ति का मालिक बन बैठा है. हम बात कर रहे हैं अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जांगिड़ की, जिसके ठिकानों पर ACB ने छापा मारकर 11 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति का खुलासा किया है. ACB का ये एक्शन अब तक की सबसे बड़ी रेड्स में गिना जा रहा है. इस खबर में हम जानेंगे कि आखिर एक पीएचईडी इंजीनियर कैसे करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाता रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी.

ऑपरेशन बेखौफ के तहत ACB की टीम ने अशोक जांगिड के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में शनिवार को एक साथ राजस्थान के 14 से ज्यादा ठिकानों पर रेड मारी. जयपुर, कोटपूतली, अजमेर, उदयपुर, बांसवाड़ा, मालपुरा, श्रीमाधोपुर और जैसलमेर जैसे जिलों में एक साथ एक्शन लिया गया. करीब 250 अफसरों और कर्मचारियों की दो दर्जन टीमें इस ऑपरेशन में लगीं जिसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं.

करोड़ों की संपत्तियों का हुआ खुलासा

आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि अशोक जांगिड़ के नाम पर 19 अचल संपत्तियां, पत्नी के नाम 3 और बेटे निखिल जांगिड़ के नाम 32 संपत्तियां पाई गई हैं. ये संपत्तियां सिर्फ घर और दुकानें नहीं, बल्कि फार्म हाउस, माइनिंग लीज़, कमर्शियल प्लॉट्स और खदानें भी हैं. जयपुर, अजमेर, श्रीमाधोपुर, उदयपुर, मालपुरा, पावटा और जैसलमेर जैसे शहरों में उसका ये करोड़ों रुपये का कारोबार फैला हुआ है.

बेटे के नाम पर माइनिंग का कारोबार खड़ा किया

सबसे बड़ा खुलासा ये है कि जांगिड़ ने अपने बेटे के नाम पर माइनिंग कारोबार खड़ा किया है. करोड़ों रुपये की मशीनरी, डंपर, ब्लास्टिंग मशीन, पोकलेन, क्रशर प्लांट सब कुछ खरीदा गया है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि जिस इंजीनियर की सैलरी 1 लाख रुपये के आसपास होती होगी, आखिर उसके पास इतना पैसा आया कहां से? साफ है कि पूरा तंत्र भ्रष्टाचार की दलदल में डूबा हुआ था, और अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जांगिड़ उसी दलदल के राजा बने हुए थे.

जांगिड़ परिवार के 22 बैंक खातों का भी लगा पता

ACB ने जांगिड़ परिवार के 22 बैंक खातों का भी खुलासा किया है जिनमें फिलहाल 21 लाख रुपये जमा हैं. बच्चों के स्कूल, कोचिंग और विदेश शिक्षा पर 30 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किया गया है. इसके अलावा बांसवाड़ा PHED कार्यालय, खनिज विभाग, उप-पंजीयक कार्यालय से जुड़े दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. पूरी जांच अब इस दिशा में जा रही है कि और कितने काले धन का साम्राज्य इस इंजीनियर ने खड़ा कर रखा है.

पुलिस पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे

ACB की टीमें फिलहाल अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जांगिड़ से पूछताछ के साथ-साथ उसकी संदिग्ध संपत्तियों पर कार्रवाई में जुटी हुई हैं. जांगिड़ के परिवार से भी लगातार पूछताछ की जा रही है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस केस से जुड़ी और कौन-कौन सी बड़ी मछलियां सामने आती हैं. क्या ये मामला सिर्फ एक इंजीनियर तक सीमित है, या इसके तार किसी बड़े रैकेट से जुड़े हैं? ये सिर्फ एक इंजीनियर की कहानी है लेकिन सिस्टम में पता नहीं ऐसे कितने धन कुबेर और बैठे हैं.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स