SDM थप्पड़ कांड के बाद जैसलमेर में अधिकारी-कर्मचारियों की पेन डाउन हड़ताल, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Picture of thebawal

thebawal

देवली-उनियारा उपचुनाव में वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा (Naresh Meena) के द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद कर्मचारी और प्रशासनिक अधिकारियों में भारी गुस्सा है. इसको लेकर जैसलमेर जिले में भी विरोध-प्रदर्शन शुरू हो रहा है. बुधवार को अधिकारियों और कर्मचारियों ने पेन डाउन हड़ताल कर काम का बहिष्कार कर दिया.

जैसलमेर में एडीएम मुन्नीराम बगड़िया के नेतृत्व में एसडीएम सहित आरएएस अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, कानूनगो, मंत्रालय कर्मचारी, पंचायती राज कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर प्रताप सिंह को ज्ञापन देकर नरेश मीणा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.

कलेक्टर को मुख्य सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन

गुरुवार को अधिकारियों और कर्मचारियों के अलग-अलग संगठनों ने मिलकर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह को मुख्य सचिव राजस्थान के नाम का ज्ञापन सौंपा. इसमें सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने मांग की है कि तत्काल कानूनी और कठोर कार्रवाई की जाए ताकि आने वाले समय में दोबारा कोई ऐसी घटना नहीं हो.

पुलिस पर एक्शन नहीं लेने का आरोप

एडीएम मुन्नीराम बगड़िया ने कहा कि यह घटना राजस्व कार्मिकों एवं चुनाव कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कार्मिकों को हतोत्साहित करने वाली है. इससे प्रशासनिक, मंत्रालयिक, पंचायती राज सहित सभी कर्मचारियों में रोष है जिससे वे सभी पेन डाउन हड़ताल पर चले गए हैं. जब तक नरेश मीणा पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स