IAS-RAS Transfer In Rajasthan:  जैसलमेर में परसाराम को ADM व सक्षम गोयल को SDM की सौंपी गई कमान

Picture of thebawal

thebawal

IAS-RAS Transfer In Rajasthan: राजस्थान में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत देर रात IAS, IPS, RAS, IFS की तबादला सूची जारी की गई. इस प्रशासनिक फेरबदल में  53 IAS और 113 RAS अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं. इसके साथ ही 24 IPS और 34 IFS अधिकारियों का भी तबादला हुआ है. कार्मिक विभाग ने देर रात आदेश जारी किये हैं. इसका असर प्रदेश के सरहदी जिले जैसलमेर पर भी देखने को मिला है.

इन अधिकारियों का हुआ तबादला, परसाराम को जैसलमेर के एडीम की सौंपी कमान

आपको बता दें, जारी हुई RAS तबादला सूची में परसाराम को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जैसलमेर के पद पर लगाया है. जो पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, प्रतापगढ़ के पद पर थे. जैसलमेर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर का पद पूर्व में ADM मुन्निराम बगड़िया के रिटायर होने के बाद से ही रिक्त चल रहा था. जिस पर अब सरकार की ओर से परसाराम को लगाया गया है. वहीं,जैसलमेर के एसडीएम पवन कुमार का स्थानांतरण छतरगढ़ बीकानेर में एसडीएम के पद पर हुआ है.

सक्षम गोयल होंगे जैसलमेर के नये एसडीएम

एसडीएम पवन कुमार की जगह सक्षम गोयल को एसडीएम जैसलमेर लगाया गया है. वहीं DFO जैसलमेर के पद पर कुमार शुभम को लगाया गया है. इसके साथ ही शिव, बाड़मेर एसडीएम हनुमानाराम को एसडीएम फतेहगढ़ के पद पर लगाया गया है. IFS की स्थानांतरण सूची में DFO डीडीपी आशुतोष ओझा को वन संरक्षक, जोधपुर के पद लार लगाया है.

पूर्व जिला कलेक्टर पोसवाल बने सीएम भजनलाल के संयुक्त सचिव

इसी के साथ पूर्व जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल का सीएमओ जयपुर तबादला किया गया है. पोसवाल को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संयुक्त सचिव बनाया गया है.

यह भी पढ़े : जेसीबी से खुदाई तो बहुत देखी होगी, लेकिन चूरमा बनाने का ये तरीका हैरान कर देगा

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स