जैसलमेर (Jaisalmer News) में लोंगेवाला बॉर्डर के पास भारतीय सेना के एक जवान की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. दो वाहनों के बीच में जवान के आने से यह हादसा हुआ. दरअसल, रिवर्स की जगह आगे बढ़ने की वजह से खड़ी गाड़ी में ट्रक घुस गया. बीच में खड़ा जवान दोनों वाहनों के बीच में दब गया जिससे उसकी मौत हो गई.
मृतक जवान मिथु मूलरूप से तमिलनाडु का रहने वाला था जिसकी उम्र 40 साल थी. जवान के शव को रामगढ़ स्थित मोर्चरी में रखवाया गया है. कल उनके परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम होगा.
पुलिस और सेना जांच में जुटी
रामगढ़ पुलिस और सेना जवान की मौत के मामले की जांच में जुट गई है. यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा कैसे घटित हुआ और इसके लिए कौन लोग जिम्मेदार हैं. भारतीय सेना के जवान की मौत की वजह से इलाके में मातम पसर गया है.
