Barmer : बाड़मेर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक महिला से सोने का मंगलसूत्र लूट लिया और फरार हो गए. यह वारदात नंबर 4 स्कूल के पास दोपहर करीब 3 बजे हुई. महिला मीना देवी अपनी देवरानी के साथ जैन धर्मशाला से एक सामाजिक कार्यक्रम से लौट रही थी. जैसे ही वे सुनसान गली में पहुँचीं, तीन बदमाशों ने पहले उनका पीछा किया और फिर अचानक एक बदमाश ने मीना देवी के गले से 2 तोले का मंगलसूत्र झपट लिया.
महिला और उसकी देवरानी ने शोर मचाया और पीछा भी किया, लेकिन बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी बलभद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे. उन्होंने महिलाओं से पूरी जानकारी ली और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया.
सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए 3 युवक
वीडियो में तीन युवक बाइक पर दिखे, जिनमें से दो बाइक पर इंतजार कर रहे थे और तीसरा युवक महिलाओं के पीछे गली में गया. जैसे ही महिला का मंगलसूत्र छीना गया, वह बाइक पर सवार होकर भाग निकला. चोर-चोर की आवाज सुनकर कुछ लोग बाहर आए, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इलाके में पूछताछ शुरू कर दी है और बदमाशों की पहचान के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.
