Jaisalmer : जैसलमेर के सम गांव में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इसमें दो गाड़ियों के बीच में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. इस हादसे में 2 लोग घायल भी हुए हैं. एक घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि दूसरे घायल को जोधपुर रेफर किया गया है.
हादसा होते ही आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को जैसलमेर स्थित जवाहिर हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मुश्ताक को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद जैसलमेर पुलिस ने मृतक युवक मुश्ताक (23) का शव जवाहिर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया और हादसे की जांच में जुट गई है.
सनावड़ा का रहने वाला था युवक
मृतक युवक मुश्ताक (23) सनावड़ा, जैसलमेर का रहने वाला था. मुश्ताक टैक्सी ड्राइवर था और शुक्रवार को सैलानियों को रिसोर्ट छोड़कर अपने साले शौकत खान के साथ बाइक पर जैसलमेर लौट रहा था. सम गांव से जैसलमेर तक सड़क निर्माण का काम चल रहा है, इसलिए एक सड़क पर ट्रेफिक चल रहा है. ऐसे में सम गांव से आ रही एक कार ने तेज गति से बाइक को पीछे से टक्कर मारी और सामने से आ रही कार से भिड़ गई. दोनों कारों के बीच मुश्ताक उछल कर आ गिरा और उसकी गर्दन कट गई.
परिजनों ने की मुआवजे की मांग
मृतक के परिजनों ने मुश्ताक के शव को मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए मना कर दिया. मृतक के परिजनों का कहना है कि हादसा गंभीर था और मृतक मुश्ताक बहुत ही गरीब परिवार से हैं. उसके 2 छोटे छोटे बच्चे हैं और अब उनके परिवार में बच्चों का पेट पालने वाला कोई नहीं है. परिजनों ने हादसे में शामिल लोगों की गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
