Jaisalmer : राजस्थान की वर्तमान सरकार का एक साल सफलतापूर्वक पूरा होने पर राजकीय पशु चिकित्सालय मुलाना में एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर डॉ. पवन गोयल पशु चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी द्वारा 4 दिसंबर 2024 को आयोजित होगा.
इस शिविर में पशुओं का निशुल्क इलाज किया जाएगा. इसके साथ ही कृमिनाशक दवाओं का वितरण और पशुओं का टीकाकरण भी किया जाएगा.
सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक लगेगा शिविर
पशु चिकित्सा शिविर 4 दिसंबर 2024 को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगेगा. इसलिए सभी पशुपालकों से निवेदन है कि तय समय पर आकर शिविर का लाभ उठाएं. इसके साथ ही शिविर में चल चिकित्सा इकाई (पशु चिकित्सा एंबुलेंस) के टोल फ्री नंबर 1962 का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा.
