Jaisalmer : भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम डॉक्टर अंबेडकर समारोह आयोजन समिति जैसलमेर के जिला अध्यक्ष और उप जिला प्रमुख डॉक्टर भूपेंद्र कुमार बारूपाल के नेतृत्व में किया गया.
कार्यक्रम में आयोजन समिति के जिला स्तरीय पदाधिकारी समेत कई राजनीतिक शख्सियतें तथा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इनमें उमेद सिंह तंवर, मुकुल धनदेव, कंवाराराम, रमन लाल, अशोक कुमार, श्यामलाल, मनोहर लाल, शिवलाल, मुकेश कुमार, प्रेम भारत और सुरेंद्र कुमार शामिल रहे.
PM मोदी ने बाबासाहेब को दिल्ली में दी श्रद्धांजलि
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनको श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “महापरिनिर्वाण दिवस सामाजिक अन्याय को मिटाने के उनके अथक प्रयासों के प्रति कृतज्ञता का दिन है.”
