Jaisalmer : राजस्थान के जैसलमेर जिले के तनोट थाना क्षेत्र से एक बेहद शर्मनाक और चिंताजनक मामला सामने आया है. पर्यटक के रूप में आई एक महिला और उसके साथियों ने एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को बहला-फुसलाकर उसके साथ आपत्तिजनक हरकत की और इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया.
वीडियो में देखा गया कि सुनसान इलाके में एक कार में बैठी महिला अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पास में भेड़-बकरी चरा रहे बुजुर्ग को बुलाती है और उसके साथ अनुचित व्यवहार करती है. इस दौरान वे जैसलमेर घूमने की भी बातें करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
पुलिस ने इस वीडियो के सामने आने के बाद तुरंत कार्रवाई की है. जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने सोशल मीडिया पर इसे साझा करने से मना किया है और चेतावनी दी है कि वीडियो को शेयर करने वालों पर आईटी एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बताया गया कि महिला ने इस अश्लील वीडियो के अलावा जैसलमेर के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे कुलधरा और रेतीले धोरों पर भी आपत्तिजनक तस्वीरें खींचीं और सोशल मीडिया पर साझा कीं. हालांकि, बाद में महिला ने वह अकाउंट डिलीट कर दिया जिससे यह सामग्री अपलोड की गई थी. पुलिस अब महिला और उसके साथियों की पहचान करने में जुटी है और सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है.
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और वे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं. तनोट थाना प्रभारी ओमकरन चारण ने बताया कि इस मामले में आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सम थाना प्रभारी सुरजाराम को जांच सौंपी गई है. पुलिस सोशल मीडिया पर इस वीडियो को फैलने से रोकने के लिए निगरानी बढ़ा रही है और लोगों से अपील की है कि किसी भी रूप में इस वीडियो को शेयर न करें, अन्यथा उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
