Jaisalmer : पेयजल की पाइपलाइन फटने से 50 से ज्यादा घरों में भरा पानी, ढहने का बना खतरा

Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : जैसलमेर के रामदेवरा में पेयजल की पाइपलाइन फटने से 50 से ज्यादा घरों में 5 फीट तक पानी भर गया है. इससे यहां रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई है कि ये घर कभी भी ढह सकते हैं.

दरअसल, रामदेवरा के नाचना चौराहे के पास नेशनल हाईवे-11 (बीकानेर-बाड़मेर हाईवे) की पुलिया की सर्विस रोड पर पोकरण-फलसुंड-सिवाना पेयजल योजना की नहरी विभाग की पाइपलाइन फट गई. रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह ने बताया कि पाइपलाइन में करीब 2 महीने से लीकेज था. इसके बावजूद अधिकारियों ने कोई एक्शन नहीं लिया.

लोगों को अपना सामान हटाने का भी नहीं मिला मौका

बस्ती में करीब 250 घर है जिनमें से 50 घरों में पानी भर चुका है. पानी की स्पीड इतनी तेज थी कि लोगों को अपना सामान हटाने का मौका भी नहीं मिला. लोगों का घरेलू और अन्य सामान भी पानी में डूब गया और बच्चे घरों की छतों पर चले गए. कई घरों के सामने खड़ी बाइक और कार भी पानी में डूब गई हैं. लोगों ने जलदाय विभाग को सूचना दी जिसके बाद एक्सईएन समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स