Jaisalmer : जैसलमेर के खुहड़ी थाना क्षेत्र में बीती रात एक चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई, जिससे टैंट हाउस का रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. हादसा ग्राम पंचायत धोबा के रातड़िया की ढाणी के पास हुआ.
खुहड़ी गांव में जालम टैंट हाउस चलाने वाले जालम सिंह लखा गांव से अपने टैंट हाउस का सामान लेकर लौट रहे थे. बोलेरो कैम्पर गाड़ी में पूरा सामान भरा हुआ था. गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पहुंचते ही गाड़ी के साइलेंसर से निकली चिंगारी ने टैंट हाउस के सामान को अपनी चपेट में ले लिया.
ग्रामीणों ने ऐसे बुझाई आग
गाड़ी के पीछे आ रहे एक बाइक सवार ने यह देखा और तुरंत जालम सिंह को आग लगने की सूचना दी. जैसे ही उन्हें पता चला, उन्होंने गाड़ी रोककर मदद के लिए ग्रामीणों को फोन किया. सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश करने लगे.
करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक गाड़ी का पिछला हिस्सा और टैंट हाउस का सारा सामान जल चुका था. इस हादसे से जालम सिंह को भारी नुकसान हुआ है.
