Jaisalmer : बिजली कटौती से परेशान होकर सोमवार को जैसलमेर के झिनझिनयाली में डिस्कॉम फतेहगढ़ के लखा कनिष्ठ अभियंता, 132 जीएसएस पर घेराव किया. इस दौरान झिनझिनयाली, तेजमालता, लखा, निम्बली, गजेसिंह का गांव, लाखानियो की ढाणी व जीएसएस में आने वाले सैकड़ों किसान मौजूद रहे. किसानों ने तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर बिजली सप्लाई में सुधार नहीं हुआ तो 132 जीएसएस पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि जिले में बिजली की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. रबी के सीजन को शुरू होने के बावजूद बिजली सप्लाई तीन घंटे हो रही है. इससे किसानों में जबरदस्त गुस्सा है. मगर बिजली विभाग के अधिकारियों पर शिकायत के बावजूद कोई असर नहीं पड़ रहा है.
3 दिन का दिया अल्टीमेटम
किसानों ने लखा कनिष्ठ अभियंता महेंद्र कुमार को 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए 6 घंटे बिजली सप्लाई करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस थाना अधिकारी के मार्फत जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी दिया. ज्ञापन देने वाले किसानों में लक्षमणसिंह, बाबूसिंह, नैनसिंह, गणपतसिंह,पृथ्वीराज सिंह, शम्भूसिंह, झबराराम, जनकसिंह, महेंद्रसिंह, गोपालसिंह, भोमसिंह, जयसिंह, मनोहरसिंह, रेवंतसिंह, दलपतसिंह, विक्रमसिंह, देवीसिंह, छोटूसिंह, जयसिंह सहित कई किसान मौजूद रहे.
