Jaisalmer : कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने की पहलगाम हमले की निंदा

Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुये आतंकी हमले की ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि यह आतंकी हमला बेहद शर्मनाक और कायराना हरकत है. निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ अपराध है. इसकी जितनी निंदा की जाए कम है.

उम्मेद सिंह तंवर ने कहा कि मैं इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और कामना करता हूँ कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है, लेकिन सरकार से अब जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों से आगे बढ़कर जवाबदेही लेनी होगी. आतंकवाद को रोकने के लिए ठोस और निर्णायक कदम उठाते हुए कठोर कार्यवाही की आवश्यकता है. शक्ति बहुत ज़रूरी हैं ताकि मासूम नागरिकों की जान यूं न गंवानी पड़े.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स