Jaisalmer : बीजेपी की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, नगर मंडल अध्यक्ष बोले- विपक्ष को मिला करारा जवाब

Workers celebrated BJP's victory in Jaisalmer
Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : राजस्थान उपचुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा की बंपर जीत के बाद जैसलमेर के बीजेपी कार्यकर्ताओं का भी जोश हाई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए हनुमान चौराहे पर मिठाई बांटकर आतिशबाजी की. इस जश्न के लिए बीजेपी कार्यकर्ता भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अरुण पुरोहित के नेतृत्व में इकट्ठा हुए और पटाखे फोड़े.

बीजेपी की जीत को लेकर बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष अरुण पुरोहित ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा ने एक बार फिर से अपना परचम लहराया है. विपक्ष ने जो झूठे वादे किए थे जनता ने उनका करारा जवाब दिया है. यह जीत न केवल भाजपा की नीतियों की जीत है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि आमजन ने बीजेपी पर अपना विश्वास जताया है. उन्होंने यह भी कहा कि हम आने वाले पंचायत चुनावों और नगर निकाय के चुनावों में भी बीजेपी का परचम लहराएंगे.

बीजेपी के कई नेता-कार्यकर्ता रहे मौजूद

बीजेपी की बंपर जीत के जश्न के मौके पर भाजपा के नेता व कार्यकर्ता हनुमान चौराहे पर मौजूद रहे. इनमें भाजपा नेता मुलाराम चौधरी, सुशील व्यास, कंवराज सिंह चौहान, सवाई सिंह गोगली, शंभूदान भेलानी, अजय सिंह राहड़, पवन कुमार सिंह, देवी सिंह, कमल सिंह चौहान, गजेंद्र सिंह, मदन सिंह समेत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स