Jaisalmer : एडीएम बागड़िया ने संभाला नगरपरिषद के प्रशासक का कार्यभार, वार्ड की संख्या में नहीं होगा बदलाव

Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer :  जैसलमेर में नगर निकाय की कमान आगामी चुनावों तक प्रशासक को सौंप दी गई है. एडीएम मुन्नीराम बागड़िया ने नगर परिषद के प्रशासक का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण कर लिया है. नगर परिषद में अब बोर्ड की जगह प्रशासक का निर्णय ही अंतिम होगा जिसके अनुसार आयुक्त व नगर परिषद के अन्य कर्मचारी काम करेंगे.

डीएम मुन्नीराम बागड़िया ने पदभार ग्रहण करने के बाद बताया कि नगर परिषद के वार्डों में पूरी तरह से असमानता है. किसी वार्ड में तो 300 के करीब वोटर हैं तो किसी में 1200 से ज्यादा हैं. ऐसे में अब वार्डों का सीमांकन किया जाएगा जिसमें सभी वार्डों के एरिये और मतदाताओं की संख्या को समान रखने का प्रयास किया जाएगा.

वार्डों की संख्या में नहीं होगा कोई बदलाव

वार्डों के परिसीमन को लेकर प्रशासक व एडीएम मुन्नीराम बागड़िया ने बताया कि परिसीमन पर डीएलबी ने मुहर लगा दी है. लेकिन जैसलमेर में वार्डों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. क्योंकि पिछले चुनाव से पहले ही परिसीमन करके वार्डों की संख्या को 35 की जगह 45 किया गया था. हालांकि वार्डों में मतदाताओं की संख्या में जो अंतर है उसे कम करने का प्रयास किया जाएगा.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स