IIT Baba : इस Video से बुरी तरह फंसे ‘आईआईटी वाले बाबा’, यूजर्स बोले- ‘गांजा फूंकने से दिमाग बोल गया’

Picture of Thebawal

Thebawal

IIT Baba : महाकुंभ 2025 ने कई लोगों को सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बना दिया. इनमें से एक है अभय सिंह जो आईआईटी वाले बाबा के नाम से मशहूर हो गए हैं. ये ऐसा वायरल हुए कि इन्होंने जो भी बोला उस पर खूब रीलें कटी और वायरल भी खूब हुईं. देखते ही देखते मीडिया चैनल वालों ने उन्हें घेर लिया और उनकी हर बात को सोशल मीडिया पर लोग गौर से सुनते रहे. इस बीच कई लोग उनके कट्टर समर्थक भी बन गए. लेकिन अब जो उनका वीडियो वायरल हुआ है वो काफी लोगों के दिमाग को हिला देगा.

वायरल वीडियो में आईआईटी वाले बाबा कह रहे हैं कि मैं प्योर हार्ट वाला इंसान हूं. कई दिनों से कह रहा हूं कि महादेव मुझसे बात करते हैं. महादेव कहते हैं- ‘तू ही विष्णु है.’ तो मैं झूठ थोड़ी बोल रहा हूं. जब सब कुछ प्रूव कर दूंगा, सारी शक्तियां ले लूंगा. तब मानोगे तुम लोग? फिर मानने के मतलब क्या है. फिर तो सबको सुदर्शन से काट दूंगा. सुदर्शन से नहीं कटोगे, तो त्रिशूल से काट दूंगा. महादेव त्रिशूल भी दे देंगे मुझे.

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं

आईआईटी वाले बाबा के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की भी बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, IIT वाले बाबा के हिसाब से पूरी दुनिया खराब है, एक वही सबसे अच्छा है. दूसरे बाबाओं को फ़र्ज़ी बता रहा है, मां बाप को शैतान बता रहा है और खुद को भगवान बता रहा है. गांजा फूंकने से इसका दिमाग बोल गया है. ये जिम्मेदारियों से भागता एक लड़का है.

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, IIT वाले बाबा को एक बार सुना जाए. लगता है कुछ ज़्यादा ही शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं. वीडियो में आगे देखिए खुद को भगवान बताकर क्या बोले आईआईटी वाले बाबा?

Thebawal
Author: Thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स