Jaisalmer : ट्रैक्टर-स्कॉर्पियो की भिड़ंत में 1 युवक की मौत और 3 घायल, जैसलमेर आ रहे थे घूमने

Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : जैसलमेर के भणियाना थाना इलाके में रविवार रात एक ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इसमें एक युवक की मौत हो गई और 3 युवक घायल हो गए. घायल लोगों को एम्बुलेंस से भणियाना हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर भणियाना थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली.

भणियाना थाना प्रभारी देवाराम गोदारा ने बताया कि हादसा झाबरा-साकड़िया गांव के पास हुआ. इसमें ट्रैक्टर-स्कॉर्पियो की आमने-सामने से टक्कर हो गई. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे के बाद वह काफी क्षतिग्रस्त हो गई है.

35 साल के युवक की हुई मौत

इस सड़क हादसे में 35 साल के ओमप्रकाश देवासी की मौत हो गई. मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है जिनके आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा. इस हादसे में पाली जिले के मेव (शिवपुरा) निवासी गणपतपुत्र आशुराम देवासी, जोधपुर जिला निवासी सुनील पुत्र गंगाराम देवासी और जोधपुर के बिलाड़ा थाना क्षेत्र के कालूंदा गांव निवासी दयाल पुत्र बींजाराम घायल हो गए. वहीं ट्रैक्टर ड्राइवर जेठु सिंह को भी मामूली चोटें आई हैं. सभी घायलों का भणियाना के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स