Jaisalmer : जैसलमेर के मोहनगढ़ इलाके में गुरुवार रात 10 बजे एक युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. युवक का नाम गणपत राम था जो बाड़मेर का रहने वाला था. हाल ही में वह देवा गांव में खेती करता था. वह तीन दिन पहले ही जैसलमेर आया था. युवक ने आत्महत्या करने से पहले इंस्टाग्राम पर स्टेटस भी लगाया जिसे पढ़कर हर कोई हैरान है.
आत्महत्या करने से पहले युवक ने इंस्टा पर 2 स्टेटस लगाए थे. ये स्टेटस गुरुवार शाम उसके कुछ दोस्तों ने देखे तो खेत मालिक को जानकारी दी. खेत मालिक बंशीलाल और अन्य लोग खेत पर पहुंचे तब सुसाइड का पता चला. उसने स्टेटस में ‘मिस यू मां’ और ‘किसी को भी पता नहीं चलेगा मैं कैसे मरूंगा, लेकिन जैसे भी मरूंगा, मैं सबकी आंखों में आंसू जरूर लाऊंगा.’ लिखा था.
आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि पुलिस उसके मोबाइल के आधार पर खुदकुशी के कारणों की जांच करने में जुटी हुई है. परिजन अगर शिकायत देंगे तो हम उस एंगल से भी जांच करेंगे. जांच में फिलहाल यही सामने आया है कि युवक 3 दिन पहले ही बंशीलाल के खेत में काम करने के लिए आया था और वह गुरुवार सुबह खाना खाकर खेत पर गया था.
