जैसलमेर (Jaisalmer News) के फतेहगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. यहां रबि की फसल चालू होने से पहले ही बिजली गुल होने से किसानों में जबरदस्त गुस्सा है. इस वजह से किसानों ने फतेहगढ़ सहायक अभियंता कार्यालय में जाकर बवाल काटा और एईएन अमित मीणा का घेराव कर लिया.
किसानों का आरोप है कि फतेहगढ़ से जाने वाले सभी फीडर बंद पड़े हैं जिसकी वजह से अक्सर बिजली गुल रहती है. इस वजह से रबि की फसल शुरू होने से पहले ही बिजली गुल रहने लगी है जिससे किसानों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने एईएन अमित मीणा का घेराव कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया और जल्द से जल्द उनका निस्तारण करने की मांग की .
गोल्डन सिटी में पर्यटकों को भी हो रही परेशानी
जैसलमेर शहर में भी अक्सर बिजली गुल रहती है जिसकी वजह से न केवल घरों में परेशानी हो रही है, बल्कि गोल्डन सिटी (Golden City) में आने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों पर्यटन का सीजन है जिसके चलते रोजाना हजारों की संख्या में देशी-विदेशी सैलानी यहां घूमने के लिए आ रहे हैं. लेकिन बिजली कटौती की वजह से होटल्स-रेस्टोरेंट्स और अन्य दुकानों के संचालक पर्यटकों को सुविधाएं देने में काफी परेशान हो जाते हैं. इसके बावजूद प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.
