Jaisalmer : जैसलमेर को चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है. जिले में जल्द शुरू होने जा रहे नए सरकारी मेडिकल कॉलेज को अब अपना प्रिंसिपल मिल गया है. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी कर पाली मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. संजय चौधरी को प्रिंसिपल और बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आशीष जोशी को अतिरिक्त प्रिंसिपल नियुक्त किया है.
इन दोनों अधिकारियों की नियुक्ति से यह साफ संकेत मिल रहा है कि जैसलमेर मेडिकल कॉलेज अब जल्द ही पूरी तरह कार्यरत हो जाएगा. सरकार की ओर से पहले ही इस कॉलेज के लिए 50 एमबीबीएस सीटों की स्वीकृति मिल चुकी है, और अब नियुक्तियों के साथ ही कॉलेज के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने की संभावना प्रबल हो गई है.
325 करोड़ से बन रहा है अत्याधुनिक कॉलेज
रामगढ़ बाइपास रोड पर 325 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा जैसलमेर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल अब निर्माण के अंतिम दौर में है. चिकित्सा विभाग के अनुसार कॉलेज का शैक्षणिक ब्लॉक लगभग पूरा हो चुका है और अगले कुछ महीनों में इसे संबंधित विभाग को सौंपने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने जैसलमेर मेडिकल कॉलेज के लिए 50 एमबीबीएस सीटों की मान्यता पहले ही दे दी है. हालांकि राज्य सरकार ने टोंक और जैसलमेर दोनों कॉलेजों के लिए 100-100 सीटों की मांग की थी, लेकिन NMC ने फिलहाल 50-50 सीटों की ही मंजूरी दी है.



