Jaisalmer : जैसलमेर में बिजली व पानी की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के लिए कलेक्टर प्रताप सिंह ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है. उन्होंने इस संबंध में एक आदेश भी जारी कर दिया है. कंट्रोल रूम एडीम कार्यालय में बनाया गया है, जिसके दूरभाष नंबर 02992-251621 है.
कलेक्टर के आदेशानुसार, इस कंट्रोल रूम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पारियां निर्धारित की जाकर अलग अलग समयानुसार कर्मचारी लगाए गए है. कंट्रोल रुम के प्रभारी अधिकारी एवं ओवर आल इंचार्ज एडीएम होंगे.
कंट्रोल रूम में इन्हें किया गया नियुक्त
कंट्रोल रूम में सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक संचालित होने वाली प्रथम पारी में अध्यापक कल्याणसिंह व बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक तेजदान को लगाया गया है. दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक दूसरी पारी में अध्यापक छगनाराम व अध्यापक स्वरूपसिंह को लगाया है, वहीं रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक संचालित तृतीय पारी के लिए अध्यापक दुर्गाराम व अध्यापक प्रतापसिंह को लगाया गया है.
