Pokhran : जैसलमेर के पोकरण से बड़ी खबर सामने आई है. लाठी क्षेत्र के के खेतोलाई गांव के पास पशुओं को बचाने के चक्कर में अचानक एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार एक ही परिवार की दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए.
घटना बुधवार सुबह 6 बजे की है. बस अजमेर से जैसलमेर आ रही थी. इस दौरान अचानक सड़क पर जानवर आने से बस पलट गई. हादसे के बाद ग्रामीणों ने घायलों को पोकरण चिकित्सालय पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
बस में सवारी कम होने से टला हादसा
घटना की सूचना पर लाठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बस में सवारी कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया. हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. सूचना मिलने पर लाठी थाने के एएसआई किशनसिंह भाटी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की.
