जैसलमेर (Jaisalmer) में मिलावटखोरों के खिलाफ मंगलवार को फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने बड़ा एक्शन लिया. टीम ने शहर में करीब 20 फूड प्रोडक्ट के सैंपल लेकर जांच के लिए जोधपुर भेज दिया है. जोधपुर से सैम्पल की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
फूड सेफ्टी ऑफिसर प्रवीण चौधरी ने बताया कि शहर में विभिन्न दुकानों से फूड प्रोडक्ट के सैम्पल लिए गए और सभी सैम्पल को जांच के लिए जोधपुर भेजा गया. उन्होंने यह भी बताया कि जिले में ये अभियान लगातार जारी रहेगा.
इन फूड प्रोडक्ट के लिए गए सैम्पल
FSO प्रवीण चौधरी ने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. जैसलमेर में भी आगामी पर्यटन सीजन एवं शादियों के सीजन के मद्देनजर CMHO डॉ. बी एल बुनकर के मार्गदर्शन में शहर में सैम्पल लेने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मिलावट के शक के आधार पर रेस्टोरेंट एवं किराणों की दुकान से घी, तेल, पनीर, दही, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, सूजी, नमकीन, शुगर बॉयल्ड कन्फेक्शनरी, टॉफी, चॉकलेट आदि खाद्य पदार्थों के कुल 20 सैंपल लिए गए. इसके साथ ही लगभग 25 किलो ख़राब पके हुए चावल एवं पोहे को भी मौके पर नष्ट करवाया गया.
टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 के तहत चालान भी काटे
जैसलमेर शहर में टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 के तहत सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 एक्ट के तहत चालान भी काटे गए. खाद्य विक्रेताओं को तंबाकू उत्पाद बाहर प्रदर्शित नहीं करने एवं आवश्यक चेतावनी के सूचना पट्ट प्रदर्शित करने के लिए जागरूक और पाबंद किया गया. प्रवीण चौधरी ने यह भी बताया कि सभी दवा विक्रेता, खाद्य विक्रेता एवं फल एवं सब्जी विक्रेता, रेस्टोरेंट मालिक अपना फूड लाइसेंस तुरंत बनवा लें, अन्यथा कानूनी जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
