जैसलमेर (Jaisalmer News) के मशहूर पर्यटन स्थल सम सैंड ड्यून्स में 73 फर्जी रिसॉर्ट का खुलासा हुआ है. ये सभी रिसॉर्ट ऑनलाइन बुकिंग दिखाकर टूरिस्ट से धोखाखड़ी कर रहे थे. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए बड़ा एक्शन लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये सभी 73 फर्जी रिसॉर्ट बुकिंग डोट कॉम और MakeMyTrip जैसी ऑनलाइन वेबसाइट्स पर लिस्टेड हैं लेकिन इनकी धरातल पर कोई मौजूदगी नहीं है. जब ऑनलाइन बुकिंग करवाने के बाद टूरिस्ट सम में पहुंचते हैं तब जाकर उन्हें ठगी का पता चलता हैै. जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने इन फर्जी कंपनियों को ऑनलाइन लिस्टिंग से हटाने के लिए ट्रैवल कंपनियों को पत्र भी लिखा है.
सम में केवल 150 रिसॉर्ट, ऑनलाइन इनकी संख्या 400 के पार
जैसलमेर के सम एरिया में हकीकत में केवल 150 के करीब रिसॉर्ट हैं लेकिन ऑनलाइन वेबसाइट्स पर इनकी संख्या 400 के पार है. यहां गूगल मैप भी टूरिस्ट के साथ धोखा कर रहा है. गूगल मैप में खाली जमीन पर भी रिसॉर्ट दिख रहा है, जबकि वास्तविकता में ऐसा कुछ भी नहीं है.
टूरिस्ट के साथ धोखाधड़ी से इंडस्ट्री को हो रहा नुकसान
जैसलमेर की इकोनॉमी काफी हद तक टूरिस्ट इंडस्ट्री पर डिपेंड है. लेकिन यहां आने वाले लोगों के साथ इन दिनों काफी ज्यादा संख्या में धोखाधड़ी हो रही है. इसकी वजह से पर्यटक भ्रमित हो रहे हैं. जो जैसलमेर मेहमाननवाजी के लिए जाना जाता है वहां पर्यटकों के साथ धोखाधड़ी हो रही है. इसकी वजह से जैसलमेर की टूरिस्ट इंडस्ट्री खतरे में है और इसका असर यहां के रोजगार पर भी पड़ सकता है.
