Barmer : बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना कस्बे में 4-5 मई की रात एक दुखद घटना सामने आई, जहां एक युवक ने मोटर रिवाइंडिंग के गैरेज में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान खीयाराम (24) पुत्र लाधुराम, सूरते की बेरी निवासी के रूप में हुई है. खीयाराम धोरीमन्ना में मोटर रिवाइंडिंग के गैरेज में मिस्त्री का काम करता था और रविवार रात को वह गैरेज में ही सोने के लिए रुका था.
सुबह जब आसपास के लोगों ने गैरेज का गेट खुला देखा, तो उन्होंने अंदर झांककर देखा और खीयाराम को फंदे पर लटका पाया. इसकी सूचना तुरंत पुलिस और स्थानीय लोगों को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और परिजनों को सूचित किया. पुलिस ने परिजनों के आने के बाद शव को फंदे से उतारा और धोरीमन्ना हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया. मृतक के भाई दूदाराम की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एसआई छैलसिंह ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन इसके पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस गहन जांच कर रही है. खीयाराम अविवाहित था और उसके परिवार में इस घटना से शोक की लहर है. पुलिस आसपास के लोगों और परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि यह समझा जा सके कि आखिर खीयाराम ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया.
