Balotra : कपड़ा शोरूम में आगजनी का खुलासा, 7 दिन बाद मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Picture of thebawal

thebawal

Balotra : बालोतरा जिले के बायतु कस्बे में कपड़ा शोरूम में आग लगाकर लाखों का नुकसान करने वाले मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. वारदात के सात दिन बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार यह घटना पूरी तरह से योजना के तहत अंजाम दी गई थी. आरोपी ने पुलिस की पकड़ से बचने के लिए फिल्मी अंदाज में चेहरा ढंककर और चादर ओढ़कर वारदात को अंजाम दिया था.

24 अप्रैल को तड़के करीब 4 बजे बायतु बाजार स्थित जे.सी. फैशन नामक शोरूम में पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई, जिससे दुकान में रखा लगभग 60 लाख रुपये का कपड़ा, करीब 4.70 लाख की नकदी, फर्नीचर और अन्य दस्तावेज जलकर राख हो गए.

पीड़ित दुकानदार द्वारा दी गई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. बायतु थानाधिकारी भंवरलाल के अनुसार, एसपी हरि शंकर के निर्देश पर विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने घटनास्थल से भौतिक और तकनीकी साक्ष्य जुटाए. व्यापार मंडल और सर्व समाज ने घटना के विरोध में ज्ञापन देकर धरना-प्रदर्शन किया और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की. दबाव बढ़ने पर दो संदिग्ध युवकों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया. इसके बाद पुलिस ने पारंपरिक पुलिसिंग और तकनीकी डेटा के सहारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों की निगरानी शुरू की.

फिल्मी अंदाज में घटना को दिया गया था अंजाम

जांच में सामने आया कि आरोपी फिल्मी स्टाइल में सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए चादर ओढ़े हुए थे और चेहरा पूरी तरह ढका हुआ था, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो गई थी. हालांकि, बायतु थाने की अनुभवी टीम ने पैनी नजर और तकनीकी संसाधनों की मदद से एक आरोपी की पहचान कर ली और उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वारदात के पीछे क्या मकसद था और क्या इसमें कोई अन्य लोग भी शामिल हैं. पुलिस पूरे नेटवर्क की पड़ताल कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ा जाएगा.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स