Jaisalmer : जैसलमेर में बढ़ती सर्दी के बीच जज ने बुधवार को रेनबसेरे का निरीक्षण किया. इसके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (एडीजे) किशोर तालेपा खुद सड़क पर उतरकर हनुमान चौराहे के रेन बसेरे में पहुंचे और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवाने का प्रयास किया. इस दौरान उन्होंने रजिस्टर की जांच के साथ-साथ वहां मिल रही सुविधाओं का भी आंकलन किया. उन्होंने व्यवस्थाओं को और भी बेहतर करने के निर्देश दिए.
हनुमान चौराहे के रेन बसेरे के निरीक्षण के दौरान मौसम के अनुकूल पर्याप्त मात्रा में दरी, गद्दे, चादर-तकिया, कम्बल, रजाई, पीने योग्य पानी की उपलब्धता की जांच की गई. इस दौरान काफी हद तक व्यवस्थाएं सही पाई गईं. उन्होंने वहां मौजूद व्यवस्थापक को सफाई और स्वच्छता की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
एडीजे बोले- ठंड के कारण नहीं होनी चाहिए किसी की मौत
विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव (एडीजे) किशोर तालेपा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार रेन बसेरे का निरीक्षण किया गया. जो कमियां मिली है उसे सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी चल रहे ठंड के मौसम में किसी की मौत नहीं होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस संबंध में निर्देश दिया है. अगर कानून की अवहेलना की जाएगी तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
