Jaisalmer : रोडवेज बस और कार में जबरदस्त भिड़ंत, मां की दर्दनाक मौत ; बेटे को जोधपुर किया गया रेफर

Picture of thebawal

thebawal

जैसलमेर (Jaisalmer) के रामगढ़ कस्बे में घुमावदार मोड पर अचानक एक रोडवेज बस और गुजराती टूरिस्ट की कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इसमें मां की मौत हो गई जबकि बेटे को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है. वहीं छोटे बेटे को खरोंच तक नहीं आई.

हादसा रामगढ़ कस्बे के लोंगेवाला सड़क मार्ग पर गुरुवार देर शाम हुआ. 108 की मदद से सभी को रामगढ़ हॉस्पिटल लाया गया. दुर्घटना में कार सवार राजेश्वरी (50) निवासी घाटलोडिया अहमदाबाद की मौत हो गई. उसका पुत्र अभिषेक (30) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका प्राथमिक इलाज कर जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल भेजा गया. यहां गंभीर हालत में अभिषेक को जोधपुर रेफर किया गया. वहीं कार में सवार दूसरा बेटा पूरी तरह से सुरक्षित है. 

लोंगेवाला घूमने आए थे तीनों कार सवार

हादसे के बाद रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मृग दर्ज कर जांच कर रही है. वहीं 108 स्टाफ पाइलट गणपत ख़ुरख़ुरिया और ईएमटी मुकेश गोयल गंभीर घायल को लेकर जोधपुर रवाना हुए. बताया जा रहा है कि तीनों ही मां-बेटे गुजरात से जैसलमेर घूमने आए थे और किराए की कार लेकर गुरुवार को लोंगेवाला गए थे. वहां से लौटते समय घुमावदार मोड पर यह हादसा हो गया.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स