जैसलमेर में शहरी सेवा शिविर 2025 : वार्डवार मिल रही नागरिकों को बड़ी राहत

Picture of Thebawal

Thebawal

जैसलमेर! में शहरी सेवा शिविर 2025 ने नागरिकों को सरकारी सेवाओं तक आसान पहुंच दिलाई है। राज्य सरकार की इस पहल का उद्देश्य है कि आमजन को उनकी रोजमर्रा की जरूरतों का समाधान घर-आंगन पर ही मिले, और दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें।

वार्ड 8, 9 और 10 में आयोजन
मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र, गफूर भट्टा कच्ची बस्ती, मलका प्रोल के पास बुधवार को वार्ड 8, 9 और 10 के लिए शिविर आयोजित हुआ।
शिविर का शुभारंभ जिला कलेक्टर प्रतापसिंह, विधायक छोटू सिंह भाटी और नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह सोढा ने किया।
एक ही छत के नीचे अनेक सेवाएं
•जन्म, मृत्यु व विवाह पंजीकरण
•पट्टे, नामांतरण व भू-उपयोग परिवर्तन
•फायर NOC, ट्रेड लाइसेंस और सीवर कनेक्शन
•प्रधानमंत्री स्वनिधि व मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना में ऋण वितरण
•मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना का लाभ
मौके पर ही निपटारे
शिविर में दर्जनों मामलों का निस्तारण तुरंत किया गया।
वार्ड 9 के एक नागरिक ने बताया कि उनका लंबित पट्टा मौके पर मिल गया। वहीं, वार्ड 10 की एक महिला ने खुशी जताई कि उन्हें निशुल्क बिजली योजना से सीधे जोड़ा गया।
विकास कार्यों की घोषणा
अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही शहर में सड़क मरम्मत, पेचवर्क, स्ट्रीट लाइट और सफाई अभियान चलाए जाएंगे। साथ ही पार्क और चौराहों का सौंदर्याकरण भी प्राथमिकता रहेगा।
नागरिकों की उम्मीदें
नागरिकों का कहना है कि इस तरह के शिविर नियमित रूप से होते रहें तो न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन भी स्थापित होगा।
आगे की योजना
यह अभियान जैसलमेर नगर परिषद द्वारा 17 सितंबर से 17 अक्टूबर 2025 तक सभी वार्डों में चलाया जाएगा। हर वार्ड में शिविर लगाकर अधिक से अधिक लोगों को राहत पहुंचाई जाएगी।
 संक्षेप में : शहरी सेवा शिविर 2025 ने यह साबित किया है कि जब प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर काम करते हैं, तो आमजन को सीधा लाभ मिलता है और शहर का विकास गति पकड़ता है।
Thebawal
Author: Thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स