जैसलमेर। शहर में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। नागौर निवासी 24 वर्षीय विकास कुमार पुत्र बद्रीराम, जो जैसलमेर में रहकर श्रीराम फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट के तौर पर काम कर रहा था, ने आत्महत्या कर ली। युवक का शव उसके किराए के कमरे में पंखे के हुक से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, घटना रात करीब 10:30 बजे के आसपास की है। युवक को सबसे पहले उसका परिचित देखने पहुंचा, जो उससे बाइक लेने आया था। दरवाजा हल्का खुला होने पर जब उसने भीतर झांका तो विकास फंदे पर लटका दिखाई दिया। यह दृश्य देखकर वह घबरा गया और तुरंत दोस्तों व पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर एम्बुलेंस की मदद से जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। बुधवार को परिवार के आने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी होगी।
पुलिस की जांच और शुरुआती सुराग
शहर कोतवाल प्रेमदान रतनू ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि, कमरे से खाली बीयर की बोतल बरामद हुई है। प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह से जुड़ा प्रतीत होता है, लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि मृतक ने अंतिम कॉल अपने परिवार को किया था। परिजनों के आने के बाद ही पूरे मामले की तस्वीर साफ हो पाएगी।
क्षेत्र में फैली दहशत
जैसे ही घटना की खबर फैली, आसपास के इलाके में दहशत और सन्नाटा पसर गया। लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ आई। एक युवा की अचानक मौत से सभी स्तब्ध हैं।
फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।




