जैसलमेर शहर के सबसे व्यस्ततम गोपा चौक बाजार में बुधवार दोपहर अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। शहरवासियों के लिए यह घटना चौंकाने वाली रही। आग “ले लिओज पिज्जा” नामक शॉप में लगी, जहां पर रखे फर्नीचर, ओवन और अन्य सामान आग की चपेट में आ गए।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, आग दोपहर करीब 3 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। शॉप का स्टाफ तुरंत बाहर भागा और आग को बुझाने का प्रयास करने लगा। घटनास्थल पर भीड़ तेजी से इकट्ठा हो गई। आसपास ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
आग इतनी तेज़ थी कि शॉप का फर्नीचर और लाखों रुपए मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दो दमकल गाड़ियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान शॉप के स्टाफ और आसपास के लोग लगातार आग बुझाने में लगे रहे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी बढ़ गई थीं कि आसपास की दुकानों में भी खतरनाक स्थिति बन गई थी, लेकिन समय रहते दमकल और लोगों के प्रयासों से आग अन्य दुकानों तक नहीं फैल पाई।
आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन शॉप में रखे लाखों रुपए के सामान का नुकसान हुआ है। आग बुझने के बाद बाजार में सामान्य गतिविधि बहाल हुई, लेकिन शहरवासियों और व्यापारियों के लिए यह हादसा गंभीर चेतावनी बन गया है।
•आग का कारण: शॉर्ट सर्किट
•नुकसान का अनुमान: लाखों रुपए
•फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर नियंत्रण: लगभग 1 घंटे की कोशिश के बाद
•किसी के हताहत होने की सूचना नहीं




