राजस्थान वेदर अपडेट: नए सिस्टम से फिर बदलेगा मौसम, 6 जिलों में बारिश का अलर्ट

Picture of Thebawal

Thebawal

जयपुर। राजस्थान में मानसून की विदाई के बीच एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार शाम तक प्रदेश में नया वेदर सिस्टम सक्रिय होगा, जिससे अगले दो दिन तक कई जिलों में बारिश की संभावना है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार (18-19 सितंबर) को छह जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

बीते 24 घंटे: कहां हुई बारिश

पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज हुई। धौलपुर के मनिया में 7 मिमी और राजाखेड़ा में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा।

तापमान में उतार-चढ़ाव जारी

बारिश थमने के बाद राजस्थान में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।

  • श्रीगंगानगर सबसे गर्म रहा जहां अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री दर्ज हुआ।

  • सिरोही सबसे ठंडा रहा, यहां न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहा।

  • चूरू (37), जैसलमेर (36), बीकानेर (35.3), फलौदी (35.8), बाड़मेर (35.6), जयपुर (33.3), कोटा (34.8) समेत कई जिलों में तापमान 32 से 37 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया।

किन जिलों से विदा हुआ मानसून

राजस्थान के 13 जिलों से अब तक मानसून की विदाई हो चुकी है। इनमें जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, अजमेर, पाली, जालोर, बाड़मेर, सीकर और सिरोही शामिल हैं। अगले दो दिन में आधे से ज्यादा जिलों से मानसून की विदाई पूरी होने की संभावना है।

अलर्ट: इन जिलों में बरसेंगे बादल

मौसम विभाग जयपुर केंद्र के मुताबिक, 18 और 19 सितंबर को बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मानसून की वापसी रेखा

दक्षिण-पश्चिमी मानसून की वापसी रेखा वर्तमान में भटिंडा, फतेहाबाद, पिलानी, अजमेर, डीसा और भुज से होकर गुजर रही है। ऐसे में अगले 48 घंटों में राजस्थान के और भी हिस्सों से मानसून की विदाई होने के हालात बन रहे हैं।

Thebawal
Author: Thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स