जैसलमेर, स्वर्णनगरी जैसलमेर के प्रमुख मार्गों पर स्थित चौक-चौराहों की सूरत बदलने जा रही है। नगर विकास न्यास की ओर से करीब 2 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पांच प्रमुख चौराहों को नया स्वरूप दिया जा रहा है। इन चौराहों को आधुनिक डिज़ाइन, आकर्षक शिल्प और सौंदर्यीकरण के साथ सजाया जा रहा है, ताकि यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक शहर की चमक-दमक और सांस्कृतिक पहचान का अनुभव कर सकें। नगर विकास न्यास सचिव ने बताया कि इन दिनों 4 दर्जन चौराहों पर 4 दर्जन श्रमिकों की टीम दिन-रात काम कर रही है। इन चौराहों को इस तरह तैयार किया जा रहा है कि यहां से गुजरने वाला हर व्यक्ति जैसलमेर की अनोखी छवि से प्रभावित हो।
गड़ीसर चौराहा बनेगा आकर्षण का केंद्र
जोधपुर व बाड़मेर मार्ग से शहर में प्रवेश करते समय दिखने वाला गड़ीसर चौराहा सबसे पहले विकसित किया जा रहा है। यहां खमा घणी सर्कल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। इसी तरह से पंचायती समिति सम चौराहा व सम मार्ग पर विजय स्तम्भ सर्कल की कायापलट का कार्य भी प्रगति पर है l
पीले पत्थर की अनूठी चमक
चौराहों के नवनिर्माण में स्वर्ण समान चमक बिखेरने वाले जैसलमेरी पीले पत्थर का उपयोग किया जा रहा है। डिज़ाइन में स्थानीय वास्तुकला को ध्यान में रखा गया है। कई जगहों पर क्यारियां, पौधे, आधुनिक स्ट्रीट लाइट्स और आकर्षक स्टैंड लगाए जाएंगे।
पर्यटकों को मिलेगा नया अनुभव
इन चौराहों के कायाकल्प से पर्यटकों को शहर में प्रवेश करते ही एक अलग अनुभव मिलेगा। नगर विकास न्यास का कहना है कि आने वाले दिनों में इन सभी चौराहों के पूरा होने के बाद जैसलमेर का प्रवेश द्वार और भी भव्य और आधुनिक नजर आएगा।
👉 जल्द ही शहरवासी और पर्यटक दोनों इन नए स्वरूपित चौराहों की चमक-दमक देख पाएंगे।



