बाड़मेर, 15 सितंबर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में फेसबुक पर हुई दोस्ती का अंत दिल दहला देने वाला साबित हुआ। सरकारी शिक्षक मानाराम पर झुंझुनूं की रहने वाली महिला मुकेश कुमारी की बेरहमी से हत्या का आरोप है। पुलिस ने महिला का शव उसकी कार की ड्राइविंग सीट पर बरामद किया, जिसके सिर पर लोहे की रॉड से कई वार किए गए थे। घटना सदर थाना इलाके की है, जहां रविवार सुबह एक कार खड़ी होने की सूचना पर ग्रामीण जुटे। अंदर ड्राइविंग सीट पर महिला का शव पड़ा था। चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें थीं और कार में खून फैला हुआ था। शुरुआत में लोगों को लगा कि यह सड़क हादसा है, लेकिन पुलिस जांच में मामला हत्या का निकला।
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि अक्टूबर 2024 में मानाराम और मुकेश कुमारी की फेसबुक पर पहचान हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती गहरी हुई और महिला बार-बार 600 किलोमीटर दूर झुंझुनूं से बाड़मेर आने लगी। 10 सितंबर की रात महिला फिर मानाराम के गांव पहुंची थी।
पुलिस जांच के अनुसार, दोनों के बीच विवाद हुआ और इसी दौरान मानाराम ने महिला पर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने शव को कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया, ताकि यह सड़क हादसे जैसा लगे।
पुलिस ने खोला राज
फोरेंसिक साइंस लैब (FSL), डॉग स्क्वॉड और मोबाइल अपराध इकाई (MOU) की टीमों की मदद से हत्या की परतें खुलीं। सबूतों ने आरोपी की कहानी झूठी साबित कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
इलाके में सनसनी
इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। सोशल मीडिया पर शुरू हुई एक दोस्ती आखिरकार खून में बदल गई। लोग इसे सोशल मीडिया के खतरनाक पहलू के तौर पर देख रहे हैं।





