Jaisalmer : आंधी-तूफान से टूटे 15 बिजली टॉवर व 577 पोल, डिस्कॉम को हुआ 1 करोड़ का नुकसान

Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : जैसलमेर में गुरुवार शाम आए तेज आंधी-तूफान ने बिजली तंत्र को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया. करीब 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई आंधी ने जोधपुर डिस्कॉम और प्रसारण निगम की व्यवस्थाएं चरमरा दीं. तूफान के कारण कुल 577 बिजली के पोल धराशायी हो गए, जिनमें 33 केवी के 27 और 11 केवी के 550 पोल शामिल हैं. इसके साथ ही 10 ट्रांसफार्मर और भोजका पॉवर हाउस का एक मुख्य ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसकी लागत करीब 53 लाख रुपये बताई गई है. अकेले जोधपुर डिस्कॉम को इस आपदा में लगभग एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

प्रसारण निगम को भी भारी क्षति पहुंची है, जहां कुल 15 बड़े बिजली टॉवर गिर चुके हैं. इनमें चांधन-मोहनगढ़ 132 केवी लाइन के 4, भैंसड़ा-बाड़मेर 400 केवी लाइन के 9 और माढ़ा-अमरसागर-आकल 220 केवी के 2 टॉवर शामिल हैं. इन टावरों के गिरने से कई स्थानों पर पावर सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई है.

20 से ज्यादा गांवों में छाया अंधेरा

मोहनगढ़ सब डिविजन की सप्लाई रुकने से इसके अंतर्गत आने वाले 20 से अधिक गांव और 100 से ज्यादा ढाणियां अंधेरे में डूब गई हैं. प्रभावित गांवों में मोहनगढ़, देवा, खींया, सुल्ताना, काकान, अर्जना, नगो की ढाणी, कणौद, बीरमा कणौद, हड्‌डा, देऊंगा, छह ढाणी, सुथार मंडी और पीटीएम प्रमुख हैं. डिस्कॉम और प्रसारण निगम की टीमें मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य में जुटी हुई हैं. जहां एक ओर टूटी हुई लाइनों को ठीक किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए प्रभावित गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स