Rajasthan : मंत्री केके विश्नोई का हनुमान बेनीवाल पर निशाना, बोले- वह सबसे अविश्वसनीय नेता

Picture of thebawal

thebawal

Rajasthan : राजस्थान में आरपीएससी के पुनर्गठन और एसआई भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर धरना दे रहे हनुमान बेनीवाल पर राज्य सरकार में मंत्री केके विश्नोई ने तीखा हमला बोला है. विश्नोई ने कहा कि हनुमान बेनीवाल राजस्थान की राजनीति में सबसे अविश्वसनीय नेता हैं, जिन्होंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में सिर्फ पाला बदलने का ही काम किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बेनीवाल अब युवाओं को गुमराह कर रहे हैं और अपनी राजनीतिक जमीन बचाने के लिए बार-बार विवाद खड़े कर रहे हैं.

विश्नोई ने कहा कि हनुमान बेनीवाल की राजनीति अब खत्म होने की कगार पर है. उन्होंने दावा किया कि जनता ने पिछले उपचुनावों में उन्हें नकार दिया है और अब युवाओं का विश्वास भी उनसे उठ गया है. मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि उनके धरनों और सभाओं में अब भीड़ तक दिखाई नहीं देती. उन्होंने आरोप लगाया कि बेनीवाल केवल मीडिया की सुर्खियों में रहने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं और समाज में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं.

केके विश्नोई बोले- एसआई परीक्षा तो कांग्रेस सरकार के समय हुई थी

केके विश्नोई ने यह भी आरोप लगाया कि एसआई भर्ती परीक्षा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई थी, और उस समय बेनीवाल कांग्रेस के समर्थक थे, इसलिए तब उन्होंने कोई विरोध नहीं जताया. लेकिन अब वे भाजपा सरकार के खिलाफ राजनीति चमकाने के लिए युवाओं की भावनाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिना तथ्यों के बयानबाजी कर, महिलाओं और नेताओं पर टिप्पणी करना उनकी पुरानी आदत बन चुकी है, लेकिन अब जनता ऐसे दिखावटी आंदोलनों में नहीं फंसने वाली.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स