Jaisalmer : जैसलमेर जिले में गर्मी अपने चरम पर है और यह राजस्थान का दूसरा सबसे गर्म शहर बन गया है. रविवार को जिले में अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री रहा. दिन और रात के तापमान में करीब 20 डिग्री का अंतर दर्ज हुआ, लेकिन इसके बावजूद लोगों को रात में भी गर्म हवाओं से राहत नहीं मिल रही है.
सुबह 10 बजे के बाद से ही सूर्य की तीखी किरणों और गर्म हवाओं का असर तेज हो गया, जिससे सड़कें सुनसान नजर आईं और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ.
हीटवेव को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने जिले में 28 से 30 अप्रैल तक हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट और 1 मई को येलो अलर्ट जारी किया है. कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव के अनुसार, हीटवेव के प्रभाव से आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की और बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने की संभावना है. अप्रैल महीने में यह तीसरी बार है जब जैसलमेर में हीटवेव का असर देखने को मिल रहा है और मई की शुरुआत तक इससे राहत मिलने की संभावना नहीं है.
