Rajasthan : राजस्थान के बांसवाड़ा में गुरुवार को एक बारूद फैक्ट्री में अचानक जोरदार धमाका हो गया. इस धमाके के समय वहां कई मजदूर काम कर रहे थे. इसलिए इस हादसे में कई मजदूरों के घायल होने की आशंका है. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लग गई है. फिलहास हादसे में घायल लोगों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
फायर ब्रिगेड मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. वहीं जेसीबी से फैक्ट्री की दीवार को तोड़कर घायलों को बाहर निकाला जा रहा है. फैक्ट्री मालिक पर बच्चों से जबरन काम करवाने का आरोप भी है.
ब्लास्ट के दौरान 12 लोग अंदर थे
जानकारी के मुताबिक, बांसवाड़ा शहर के जयपुर मार्ग पर स्थित एक पटाखा गोदाम में 4 बच्चों सहित 12 लोग काम कर रहे थे. आग लगने के बाद गोदाम में 2 बड़े ब्लास्ट हुए. एक घंटे तक रह-रहकर पटाखों की गूंज सुनाई देती रही. पटाखों के धमाके सुन आसपास से सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी.
