Jaisalmer : जैसलमेर में बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने आटा पीसने के लिए ऐसा देसी जुगाड़ बनाया है कि उसे देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा. मामला जिले की उत्तमनगर ग्राम पंचायत का है. यहां के लोगों को गेहूं पीसने के लिए भी बिजली नहीं मिल पा रही. इससे परेशान ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से आटा चक्की को जोड़ दिया और अब उससे गेहूं पीस रहे हैं.
दरअसल, ग्राम पंचायत उत्तमनगर के कराड़ा, लाला, नया अचला, वाटयाडू व मेहराजोत जैसे गांवों में बिजली संकट काफी बढ़ गया है. इसलिए यहां के लोग इस समस्या से निजात पाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द बिजली की समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है.
एक ही फीडर से जुड़े घरेलू व कृषि कनेक्शन
जैसलमेर के फतेहगढ़ इलाके की ग्राम पंचायत उत्तमनगर के कराड़ा, लाला, नया अचला, वाटयाडू व मेहराजोत सहित 7 गांव व 120 ढाणियां और करीब 25 कृषि कनेक्शन 11 केवी रासला फीडर से जुड़े हुए है. इस वजह से केवल शाम को एक घंटे के लिए बिजली आती है. वह भी कम वॉल्टेज की वजह से कोई काम नहीं आती है. ऐसे में लोड अधिक होने के कारण ट्रिपिंग की भी समस्या बनी हुई है.
